सखी निवास

भारत सरकार द्वारा 1972-1973 से शहरों, कस्बो एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने बाबत् भवन निर्माण/किराये के भवन में हॉस्टल संचालन हेतु अनुदान प्रदान कर योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा था। भारत शासन द्वारा महिला कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों को संकलित करते हुए 01 अप्रैल 2022 से मिशन शक्ति की शुरूआत की गई है जिसके अंतर्गत कामकाजी महिला हॉस्टल का नाम परिवर्तन करते हुए ‘‘सखी निवास’’ के रूप में संचालित किये जाने का प्रावधान किया गया है। योजना मेंं आंशिक संशोधन करते हुए अब भवन निर्माण हेतु दिये जाने वाले अनुदान के स्थान पर प्रशासकीय व्यय एवं किराये के भवन में संचालन होने पर भवन किराया दिये जाने का प्रावधान रखा गया है।

उद्देश्यः- व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण अपने परिवार से दूर रहने वाले कामकाजी महिलाओं, जॉब ट्रेनिंग की महिलाएं, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं के लिए सुरक्षित और किफायती आवास की उपलब्धता को बढ़ावा देना है।

सम्पर्कः-सम्बन्धित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी।

मिशन शक्ति की दिशा निर्देश

क्र जिला सखी निवास संचालनकर्ता संस्था का नाम संचालित सखी निवास का पूर्ण पता
1 बिलासपुर 1. बिलासपुर डी.एफ. ऐसोसियेशन
2. अभियान संस्थान
निवेदिता कामकाजी महिला हास्टल, चितले कालोनी पुल के पास, नेहरू नगर बिलासपुर
प्लाट नं. 20, खसरा न. 175/4, चाटीडीह, बिलासपुर
2 रायगढ़ श्री चक्रधर बाल सदन इंदिरा महिला वसति गृह, हण्डी चौक रायगढ़
3 रायपुर 1. महाराष्ट्र मण्डल संस्था
2. सूर्या जन कल्याण समिति
संस्था महाराष्ट्र मण्डल चैबे कालोनी, कालडा हास्पिटल के पीछे रायपुर
संस्था सूर्या जन कल्याण समिति सीपीएस स्कूल के पीछे सूर्योदय नगर, रोटरी नगर, हीरापुर, टाटीबंध रोड रायपुर
4 धमतरी कामकाजी महिला वसति गृह (महिला समाज) कामकाजी महिला वसति गृह, गुरूद्वारा के पास मोटर स्टैण्ड वार्ड, धमतरी

सूचना पट्ट