

विष्व बैक की सहायता ISSNIP परियोजना हेतु पूरे भारत वर्ष में 08 राज्यों (मध्यप्रदेष, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेष, उत्तरप्रदेष, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान) का चयन किया गया है । भारत शासन द्वारा विश्व बैंक सहायित परियोजना के प्रशासकीय स्वीकृति राज्य को प्रदान की गई है। यह परियोजना 31 अक्टूबर 2019 तक 7 वर्ष की अवधि के लिए संचालित रहेगी । इस परियोजना की कुल लागत 192.68 करोड़ है। परियोजना अंतर्गत सभी घटको में होने वाले व्यय का 90 प्रतिशत भारत शासन द्वारा तथा 10 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा वहन किया जावेगा । वर्तमान में यह परियोजना छत्तीसगढ़ के 11 जिलों (महासमुंद, कोरबा, दुर्ग, कवर्धा, जशपुर, कांकेर, दंतेवाडा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, रायपुर) में लागू की गई है।
राज्य को विष्व बैंक सहायित परियोजना ISSNIP दो चरणों (Phase 1 - Phase 2) में लागू होगी। पहला चरण 3 वर्ष की अवधि का होगा तथा दूसरा चरण 4 वर्ष की अवधि का होगा। प्रथम चरण का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन उपरांत राज्य को द्वितीय चरण की सहायता प्राप्त होगी । प्रथम चरण की गतिविधियों को दूसरे चरण में scale up किया जावेगा। इस परियोजना के प्रमुख घटक निम्नानुसार है।
घटक
लिंक -
वर्तमान में यह दस्तावेज़ हिंदी में उपलब्ध नहीं है, यह दस्तावेज़ अंग्रेजी में देखने अथवा प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
AAP 2013-14
AAP 2014-15