

पद | नाम / पता |
---|---|
अध्यक्ष | श्रीमती सी. एस. लाल(प्रभारी अध्यक्ष) कार्यालय- पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर राजभवन के पीछे जी. ई. रोड, रायपुर दूरभाष क्र. +91-771-2284044 फैक्स +91-771-2284064 |
सदस्य | रिक्त |
सचिव | श्रीमती सुषमा जैन |
महिलाओं के कल्याण, विकास और सशक्तिकरण के लिए गैर सरकारी संगठनों के साथ सहभागिता एवं समाज कल्याण गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश में राज्य समाज कल्याण बोर्ड गठन किया गया है । छत्तीसगढ़ राज्य समाज कल्याण बोर्ड में अध्यक्ष के अतिरिक्त 18 सदस्यों के नियुक्ति का प्रावधान है जिसमें से 09 सदस्य राज्य के द्वारा तथा 09 सदस्य केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड द्वारा नामांकित किए जाते हैं । बोर्ड का कार्यकाल 03 वर्षों का होता है तथा अध्यक्ष के साथ ही बोर्ड का कार्यकाल समाप्त माना जाता है ।
छत्तीसगढ़ राज्य समाज कल्याण बोर्ड के संचालन के लिए 50 प्रतिशत राशि केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड से तथा 50 प्रतिशत राशि राज्य द्वारा राज्यांश के रूप में उपलब्ध कराई जाती है । विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट www.cswb.gov.in पर देखा जा सकता है ।