मिनीमाता सम्मान

मिनी माता

मिनी माता, जिन्होंने माता शब्द में निहित भावार्थ को सही मायनों में अपने कर्म से सार्थक किया है, तथा आम जनों को अपने नाम के अनुरूप मातृत्व की छाया प्रदान की। समय और परिस्थिति के अनुरूप कठोर और साहसिक निर्णय लेने की क्षमता, कथनी और करनी में एकरूपता, ईमानदारी और संवेदनशील व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता ने छत्तीसगढ़ में लोगों को सम्मानपूर्वक जीने का रास्ता दिखाया। सन् 1952 से 1972 तक वे सांरगढ़, जांजगीर व महासमुंद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व लोकसभा में करती रही। उनके सम्मान में छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग ने विशेष रूप से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान के क्षेत्र में कार्यरत मूल निवासी महिलाओं / संस्थाओं के लिए ‘मिनी माता सम्मान' स्थापित किया है। यह सम्मान प्रतिवर्ष राज्य स्थापना महोत्सव के दौरान प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत 2.00 लाख रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान की जाती है। यह सम्मान सन् 2001 से प्रारंभ किया गया है। आवेदन प्रस्तुत करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य स्तरीय समाचार पत्रों में प्रतिवर्ष विज्ञापन प्रकाशित करवाकर प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती है।

वर्षवार मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान) प्राप्तकर्ता की सूची

>
वर्ष प्राप्तकर्ता का नाम
2001 सुश्री बिन्नी बाई सोनकर
2002 नेशनल एसोसिएशन फार द ब्लाइंड (प्रेरणा) रायपुर
विवेकानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल हेल्थ वेलफेयर एण्ड सर्विस, नाराणयपुर बस्तर
2004 महिला मंच रायपुर
श्रीमती फुलबासन बाई यादव, जिला राजनांदगांव
2005 कु. अंजनी सिरमौर्य, ग्राम केकराजबोड़, जिला राजनांदगांव
स्वयंसेवी संस्था ‘‘गृहणी‘‘ हिरमी, रायपुर
2010-11 श्रीमती अमृता बारले, भिलाई जिला दुर्ग
2012 कोरिया महिला गृह उद्योग, जिला कोरिया
2014 सुश्री मोना सेन (रेखा)
2015 सुश्री उर्मिला सोनवानी, ग्राम लाटापारा, जिला गरियाबन्द
संकल्प सांस्कृतिक समिति, शंकर नगर, रायपुर
2016 श्रीमती चंदेश्वरी ठाकुर, जिला बालोद
2017 श्रीमती गीता बंजारे, रिसाली भिलाई
2019 सुश्री रूखमणी चतुर्वेदी, जिला-दुर्ग
2020 श्रीमती शहाना कुरैशी, जिला-दुर्ग
2021 सुश्री कल्पना देशमुख जिला - दुर्ग
2022 श्रीमती डॉ. मीरा शुक्ला जिला सरगुजा

सूचना पट्ट