ताज़ा खबर

हमारे बारे में

महिलाओं एवं बच्चों के सर्वागीण विकास तथा उनके संवैधानिक हितों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं को सुव्यवस्थित ढंग से क्रियान्वित करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग का गठन किया गया है। समेकित बाल विकास सेवा विभाग की फ्लैगशिप सेवा है, जो 02 अक्टूबर 1975 से प्रारंभ किया गया है तथा कार्यक्रम के विस्तार के दृष्टि से पूरे विश्व की सबसे बड़ी संचालित परियोजना है। समेकित बाल विकास सेवाएं अंर्तगत गर्भवती, शिशुवती महिलाएं एवं 6 वर्ष आयु तक के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति सुधार हेतु सेवाएं प्रदाय की जाती है। इस कार्यक्रम के साथ-साथ महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाएँ विभाग द्वारा संचालित की जाती है ।

सूचना पट्ट