

0 से 6 आयु वर्ष के बच्चों के मानसिक तथा शारीरिक विकास के लिए राज्य में रायपुर तथा बिलासपुर में शासकीय बालवाड़ी सह-संस्कार केन्द्र संचालित है। केन्द्र के माध्यम से महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इन केन्द्रों के माध्यम से वर्ष में कुल 100 हितग्राही लाभान्वित किये जा सकते है ।
योजना का उद्देश्यः-
गरीबी, पिछड़ी, मजदूर, महिला एवं बच्चों को इन केन्द्रों के माध्यम से संस्कारित करना।
बच्चों को शारीरिक-बौद्धिक विकास के खेल खिलाना, भाषा का विकास करना तथा बच्चों का मनोरंजन कर, उन्हें व्यक्तिगत व सामाजिक व्यवहार का ज्ञान कराना तथा सामाजिक मूल्यों के संस्कार देना।
संपर्कः-
जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी।
कॉपीराइट © 2017 - सर्वाधिकार सुरक्षित - महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, छत्तीसगढ़ सरकार, भारत
नोट: इस वेबसाइट पर सामग्री प्रकाशित और प्रबंधन महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है
इस वेबसाइट के संबंध में किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया वेब सूचना प्रबंधक साजिद मेमन, जेपीसीएडी, से संपर्क करें
ई-मेल आईडी: sajid[dot]meman[at]gov[dot]in