

अध्यक्ष | सदस्य सचिव | सदस्य |
---|---|---|
श्रीमती किरणमयी नायक कार्यालय- मुख्य निर्वाचन कार्यालय के बाजू, शास्त्री चौक, रायपुर दूरभाष - +91-771-4267996, 4023996 फैक्स - +91-771-4241416 |
श्री आनंद प्रकाश किस्पोट्टा |
श्रीमती नीता विश्वकर्मा श्रीमती अर्चना उपाध्याय श्रीमती अनिता रावटे |
प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने, महिलाओं के हितों की देखभाल व उनका संरक्षण करने, महिलाओं के प्रति भेदभाव मूलक व्यवस्था, स्थिति और प्रावधानों को समाप्त करने हेतु पहल कर उनकी गरिमा व सम्मान सुनिश्चित करने, हर क्षेत्र में उन्हें विकास के समान अवसर दिलाने, महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए प्रदेश में राज्य महिला आयोग का गठन दिनांक 24.3.2001 को किया गया है ।
आयोग का कार्यः-
निम्नलिखित के संबंध में गहन अध्ययन करना:-
निम्नलिखित से संबंधित शिकायतें प्राप्त करना:-
* ऐसी महिलाओं पर जो अभिरक्षा में है, अत्याचार और उन्हें समुचित उपचारी उपाय के लिए संबद्ध प्राधिकारियों तक ले जाना ।
निर्धन महिलाओं को विधिक परामर्श देने और ऐसी महिलाओं को विधिक सहायता प्राप्त करने में समर्थ बनाने के लिए राज्य के गैर सरकारी संगठनों को सहायता करना, प्रशिक्षित करना और प्रेरित करना ।
किसी जेल, प्रतिप्रेषण गृह महिलाओं की संस्था या अभिरक्षा में रखने के अन्य स्थान का, जहां महिलाओं को कैदियों के रूप में या अन्यथा रखा जाता है, निरीक्षण करना या निरीक्षण करवाना और यदि आवश्यक समझा जाए तो उपचारी कार्यवाही के लिए संबंद्ध प्राधिकारियों तक ले जाना ।
किसी अन्य ऐसे मामले के संबंध में कृत्यों का पालन करना जो कि राज्य सरकार द्वारा उसे निर्दिष्ट किया जाए ।
कॉपीराइट © 2017 - सर्वाधिकार सुरक्षित - महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, छत्तीसगढ़ सरकार, भारत
नोट: इस वेबसाइट पर सामग्री प्रकाशित और प्रबंधन महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है
इस वेबसाइट के संबंध में किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया वेब सूचना प्रबंधक साजिद मेमन, जेपीसीएडी, से संपर्क करें
ई-मेल आईडी: sajid[dot]meman[at]gov[dot]in